खेल

IOA की पहली महिला अध्यक्ष बनीं दिग्गज एथलीट पीटी ऊषा

दिल्ली: एथलीट पीटी ऊषा सोमवार को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की 16वीं अध्यक्ष बन गईं हैं। वह IOA की पहली महिला अध्यक्ष हैं। ऊषा कार्यकारी अध्यक्ष आदिल सुमरीवाला की जगह लेंगी।

जानकारी के मुताबिक IOA के प्रेसिडेंट के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 27 नवंबर थी। लेकिन पीटी ऊषा के अलावा किसी ने भी नामांकन नहीं किया। जिसके बाद उन्हें अध्यक्ष चुन लिया गया। पीटी ऊषा को गोल्डन गर्ल के नाम से जाना जाता है।

बता दें पीटी ऊषा ने साल 1984 में 400 मीटर हर्डल में चौथा स्थान हासिल किया था। उनके और तीसरे नंबर पर रहीं एथलीट के बीच महज 1/100 सेकेंड का अंतर था। यह मैच काफी विवादित रहा था। इसके अलावा 1984 के ओलिंपिक में मेडल न जीतने की निराशा के बाद गोल्डन गर्ल ने 1985 के जकार्ता एशियन गेम्स में 5 गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता। 1986 के सियोल एशियन गेम्स में 4 गोल्ड और एक सिल्वर जीता। साल 1983 से 1989 के दौरान एशियन ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में उन्होंने कुल 13 गोल्ड जीते। करियर खत्म करने तक एशियन गेम्स में 4 और एशियाई चैंपियनशिप में 14 गोल्ड जीत चुकी थीं।

Related Articles

Back to top button