उत्तर प्रदेशखेल

5th ओपन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मानवेन्द्र प्रसाद ने तीसरी बार लगातार स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रौशन किया

अभी हाल ही में आयोजित हुए 5th ओपन इंटरनेशनल आई आर एस २४ थे मई से २९ मई -२०२३ जैंक बेल्जियम में आयोजित हुई जिसमे मानवेन्द्र प्रसाद १० मीटर मिक्स टीम में अपने बेहतरीन प्रदर्शन तथा तीसरीबार लगातार स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रौशन किया जोकी शूटिंग चैंप्स एकेडमी लखनऊ के सैकेट्री भी हैं। ये चैंपियनशिप तीन दिन लगातार तीन गेम चले थे । इसमें १२ देश के विभिन्न  काफी शूटर प्रतिभागियों ने भाग लिये थे जिसमेसे कई शूटर पूर्व ओलंपिक लेवल के विजेयता रहचुके है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से शूटिंग चैम्प्स अकेडमी से मानवेन्द्र प्रसाद आई एस एस एफ  भी भाग लिये थे।   शूटिंग चैम्प्स अकेडमी कामना करती है कि और भी शूटर उत्तर प्रदेश से अच्छा प्रदर्शनकरे और आगे जाकर अपने देश, डिस्ट्रिक अवम् एसोसिएशन का नाम रौशन करे। अकेडमी की हमेशा से कोशिश रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा भारतीय शूटिंग टीम में आए। और अपने भारत के लिए बहतरीन प्रदर्शन करें। उत्तरप्रदेश राइफल एसोसिएश सेर्ट श्री जीएस सिंह जी एंड श्री श्याम सिंह यादव जी का सायोग रहा है। मानवेन्द्र प्रासाद के पिता श्री बनाराई प्रसाद जी को उनपरगर्वहै और वो कामनाकरते है के वो देशका नाम हर इस्तर परटॉप पे रखें।

Related Articles

Back to top button