उत्तर प्रदेश

गरीबों व आमजन के विकास व उत्थान के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं: मुख्यमंत्री

लखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद बहराइच में 5736.74 लाख रुपए लागत की 35 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 1230.68 लाख रुपए की लागत की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने 9700 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं केे स्वीकृति-पत्र तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से 35 लाभार्थियों को सहजन के पौधे भी वितरित किए।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद बहराइच के मिहींपुरवा स्थित सिंचाई कालोनी मोतीपुर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कश्मीर से अनुच्छेद-370 को समाप्त कर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह जी को साधुवाद देते हुए कहा कि अब कश्मीर में ‘एक विधान, एक संविधान व एक निशान’ होगा। उन्होंने कहा कि जब भी देश की सुरक्षा की बात आती है, तो देश के प्रधानमंत्री जी सख्त से सख्त कदम उठाने में कोई संकोच नहीं करते।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जहां एक ओर देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, वहीं गरीबों व आमजन के विकास व उत्थान के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि गरीब को पक्की छत मुहैय्या कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जनपद में 73,662 लोगों को लाभान्वित किया गया है। जबकि वर्ष 2012 के सर्वे में छूटे व्यक्तियों को आच्छादित कराने के लिए संचालित की गयी मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जनपद के 1503 लोगों को आवास प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान के सम्मान के लिए संचालित प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत जनपद के 4,08,168 किसानों का डाटा फीड किया गया है तथा 2,94,814 किसानों को लाभ दिलाया जा चुका है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 5,59,557 लोगों को स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराए जा चुके हैं, जिसमें 63281 लाभार्थी बलहा क्षेत्र के हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत जिले के 3,64,866 लोगों को लाभान्वित किया गया है, जबकि आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद के 2,44,457 लोगों को लाभ दिलाया गया है। इसमें 41,634 लाभार्थी बलहा के हैं। उन्होंने कहा कि जो लाभ लोगों को अब प्राप्त हो रहा है, वह उन्हें 50 वर्ष पूर्व मिल जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में देश व प्रदेशवासियों को सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गरीबों के खाद्यान्न पर कोई डाका न डाल सके इसके लिए ई-पास व्यवस्था लागू की गयी है। आज प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर खाद्यान्न मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी दिव्यांगजन, निराश्रित, विधवा व वृद्धजनों को पेंशन का लाभ मिले, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। पेंशन सम्बन्धी जांचों के प्रकरण को कतई तहसील स्तर पर लम्बित न रखे जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। एक अभियान चलाकर ऐसे मामलों को निस्तारित कर सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन से लाभान्वित किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के एजेण्डे पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 08 आकांक्षात्मक जनपदों में जनपद बहराइच में नीति आयोग द्वारा निर्धारित इण्डीकेटर्स में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त हुई है, जिसके लिए अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव चिकित्सा विश्वविद्यालय तथा महर्षि बालार्क चिकित्सालय से स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनपद को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी अन्तर्राष्ट्रीय, अन्तर्राज्यीय व 02 जनपदों को फोरलेन मार्ग तथा अन्तर्जनपदीय व ब्लाॅक सतरीय मार्गांे को 02-लेन रोड में परिवर्तित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने के साथ-साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आमजन की खुशहाली, विकास व सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सोच-समझ कर निर्णय लिए जाएं। उन्होंने सभी सांसदों, विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने अधिकारियों को शिविर आयोजित कर जनता को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से बिना किसी भेदभाव के आच्छादित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण परियोजनाओं में कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ उन्हें समय पर पूर्ण भी कराएं।
कार्यक्रम के अन्त में, मुख्यमंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।
लोकार्पित परियोजनाओं में कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड, उ0प्र0 जल निगम द्वारा एन0आर0डी0डब्लू0पी0 कार्यक्रम के अन्तर्गत जालिमनगर में  245.26 लाख रुपए, पैरूआ में 116.51 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पाइप पेयजल योजना, एन0आर0डी0डब्लू0पी0 (सांसद आदर्श ग्राम) कार्यक्रम अन्तर्गत मटेहीकला में 204.29 लाख रुपए, नीर निर्मल परियोजना अन्तर्गत राजापुर कला (बलहा) में 215.448 लाख रुपए, सिलेटनगंज में 155.82 लाख रुपए, बौण्डी में 306.913 लाख रुपए, चेतरा मे 195.62 लाख रुपए, लौकी में 136.54 लाख रुपए, आसमानपुर में 109.14 लाख रुपए, नौसहरा परसपुर में  199.04 लाख रुपए, मुर्तिहा में 266.63 लाख रुपए, लालपुर में 142.69 लाख रुपए, बालापुर में 214.958 लाख रुपए, कुण्डासर में 131.99 लाख रुपए व  आदिलपुर में 199.32 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पाइप पेयजल परियोजना शामिल है।
इसके अलावा, कार्यदायी संस्था सी एण्ड डी0एस0 यूनिट-39 जल निगम गोण्डा द्वारा एम0एस0डी0पी0 योजना के तहत 315-315 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज अजीजपुर, अचैलिया व बसहियापाते, राज्य योजना अन्तर्गत 205 लाख रुपए की लागत से निर्मित ट्राॅमा सेण्टर, बहराइच, कार्यदायी संस्था यू0पी0आर0एन0एस0एस0 द्वारा बाॅर्डर एरिया डेवलपमेण्ट कार्यक्रम के तहत सोहनी बलई में 61.93 लाख रुपए की लागत के इण्टरलाॅकिंग कार्य, कार्यदायी संस्था प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 द्वारा बाॅर्डर एरिया डेवलपमेण्ट कार्यक्रम के तहत 67.93 लाख रुपए की लागत से मटेहीकला रोड से अशरफपुरवा खमरिया सम्पर्क मार्ग 1.20 कि0मी0 व 93.12 लाख रुपए की लागत से गोकुलपुर सम्पर्क मार्ग के कि0मी0 03 से सांई गांव सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य 1.45 कि0मी0 के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया गया।
कार्यदायी संस्था प्रान्तीय खण्ड बहराइच द्वारा अनजुड़ी बसावट योजना के तहत 192.44 लाख रुपए की लागत से गायघाट-कतर्नियाघाट-मोतीपुर-पलिया मार्ग के कि0मी0 05 से बांये मोतीपुर गांव, तुलसीरामपुरवा होते हुए एन0एच0-730 के कि0मी0 200 तक 3.50 कि0मी0 सम्पर्क मार्ग का निर्माण,
89.32 लाख रुपए की लागत से 02 लेन पी0बी0बी0 मार्ग के कि0मी0 217 से बांये गोसाईपुरवा तक 1.60 कि0मी0 सम्पर्क मार्ग का निर्माण, 52.92 लाख रुपए की लागत से 02 लेन पी0बी0बी0 मार्ग के कि0मी0 188 से दांये मटिहापुरवा 01 कि0मी0 सम्पर्क मार्ग, 106.76 लाख रुपए की लागत से 02 लेन पी0बी0बी0 मार्ग के कि0मी0 209 से बांये कल्लू गौढ़ी सम्पर्क मार्ग 1.60 कि0मी0 के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया।
साथ ही, 214.51 लाख रुपए की लागत 02 लेन पी0बी0बी0 मार्ग के कि0मी0 210 से दांये गायघाट वैवाही-बढ़हियनकला सम्पर्क मार्ग के कि0मी0 04 से बांये मिश्रापुरवा सम्पर्क मार्ग 3.50 कि0मी0, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना के तहत 44.10 लाख रुपए की लागत से मल्लाहनपुरवा सम्पर्क मार्ग 01 कि0मी0, बाॅर्डर एरिया डेवलपमेन्ट कार्यक्रम के तहत 67.93 लाख रुपए की लागत से निर्मित मटेहीकला रोड से अशरफपुरवा होते हुए खमरिया सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य 1.20 कि0मी0, अनजुड़ी बसावट योजना के तहत 89.05 लाख रुपए की लागत से निर्मित लक्ष्मनपुर मटेही सम्पर्क मार्ग 1.25 कि0मी0, 55.90 लाख रुपए की लागत से निर्मित कैलाशपुर झुम्मनगांव सम्पर्क मार्ग 0.85 कि0मी0, 77.07 लाख रुपए की लागत से निर्मित अयोध्या गांव सम्पर्क मार्ग 0.85 कि0मी0, 42.84 लाख रुपए की लागत से निर्मित चहलवा सम्पर्क मार्ग 0.60 कि0मी0 के निर्माण कार्य भी लोकार्पित किए गए।
आर0आई0डी0एफ0-23 योजनान्तर्गत 187.93 लाख रुपए की लागत से जनपद बहराइच में गायघाट बैवाही वाया दौलतपुर से बेलहन मार्ग के कि0मी0 02 में ध्वस्त लघु सेतु के स्थान पर 10 गुणा 3.00 मी0 स्पान का आर0सी0सी0 लघु सेतु का निर्माण, 187.95 लाख रुपए की लागत से गायघाट बैवाही वाया दौलतपुर से बेलहन मार्ग के कि0मी0 01 में ध्वस्त लघु सेतु के स्थान पर 10 गुणा 03 मी0 स्पान का आर0सी0सी0 लघु सेतु का निर्माण तथा विशेष मरम्मत योजना के तहत 429.87 लाख रुपए की लागत से गायघाट कतर्नियाघाट कौड़ियाला घाट मोतीपुर निघासन पलिया (प्र0जि0मा0-149ई) के कि0मी0 15 से 27 व 30 से 42 में विशेष मरम्मत कार्य, कुल 5736.74 लाख रुपए लागत की 35 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।
इसी प्रकार, शिलान्यास की गई परियोजनाओं में कार्यदायी संस्था यूपीसिडको द्वारा 267.3 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले वी0वी0 पैट निर्वाचन कार्यालय परिसर बहराइच व 120 लाख रुपए की लागत से इंटहा शिवपुर में निर्मित होने वाले वृहद गो संरक्षण केन्द्र, कार्यदायी संस्था यू0पी0आर0एन0एस0एस0 द्वारा 418 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले ब्लाॅक तेजवापुर अन्तर्गत राजकीय इण्टर काॅलेज खैरा, प्रान्तीय खण्ड बहराइच द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अन्तर्गत 42.15 लाख रुपए की लागत से आर0टी0आई0 मार्ग से गणेशपुरवा सम्पर्क मार्ग तक 0.35 कि0मी0 सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य शामिल हैं।
साथ ही, निर्माण खण्ड-1 द्वारा अनजुड़ी बसावट योजनान्तर्गत 28.02 लाख रुपए की लागत से डिहवा सम्पर्क मार्ग के 0.50 कि0मी0 का नवनिर्माण कार्य, 15.71 लाख रुपए की लागत से कोठार सम्पर्क मार्ग के 0.30 कि0मी0 का नवनिर्माण कार्य, 15.10 लाख रुपए की लागत से कुर्मियनपुरवा सम्पर्क मार्ग के 0.30 कि0मी0 का नवनिर्माण कार्य, 15.43 लाख रुपए की लागत से मानधातापुरवा सम्पर्क मार्ग के 0.30 कि0मी0 का नवनिर्माण कार्य व 25.21 लाख रुपए की लागत से पवही सम्पर्क मार्ग के 0.50 कि0मी0 का नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
इसके अलावा, कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड, उ0प्र0 जल निगम द्वारा नीर निर्मल परियोजना अन्तर्गत ब्लाॅक महसी के ग्राम पड़ोहिया में 145.453 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पाईप पेयजल योजना तथा कार्यदायी संस्था पैकफेड द्वारा 138.31 लाख रुपए की लागत से बभनियावां में निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण कार्य सहित कुल धनराशि 1230.68 लाख रुपए की लागत की 11 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 5000, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 1000, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन योजना के 500, स्वच्छ भारत मिशन योजना के 1500, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 500, आयुष्मान भारत योजना के 1000 तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 200 कुल 9700 लाभार्थियों को योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री उपेन्द्र तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button