उत्तराखंड समाचार

टीएचडीसी लेडीज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सीएसआर के अंतर्गत सामाग्री वितरण

ऋषिकेश: टीएचडीसी के सी.एस.आर विभाग एवं टीएचडीसी लेडीज वेलफेयर ऐसोशिऐसन के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न सी.एस.आर गतिविधियों से सम्बन्धित सामग्री वितरण एवं टीएचडीसी के सीएसआर कार्यों में उल्लेखनीय सहयोग करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने हेतु एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारभं टीएचडीसी लेडीज वेलफेयर ऐसोशिऐसन की मुख्य संरक्षिका श्रीमती सुनीता सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों का अधिशासी निदेशक श्री एच. एल. भारज एवं महाप्रबन्धक श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा स्वागत कर किया गया। समारोह में टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक श्री एच. एल. भारज द्वारा सी.एस.आर के तहत टीएचडीसी द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु किये जा रहे प्रयासों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया व साथ ही भारत सरकार द्वारा निर्धारित सीएसआर थीम ‘‘स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण’’ के अनुपालन में किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। तद्ोपरान्त मुख्य अतिथि एवं टीएचडीसी लेडीज वेलफेयर ऐसोशिऐसन की अन्य सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से टीएचडीसी द्वारा हितधारकों के व्यापक हितों के दृष्टिगत संचालित विभिन्न सीएसआर परियोजनाओं से सम्बन्धित सामग्रियों का वितरण किया गया। जिसमें मुख्यतः भारत सरकार द्वारा वर्तमान वर्ष हेतु निर्धारित थीम के अनुपालन में  टिहरी जिले एवं ऋषिकेश स्थित 17 राजकीय विद्यालयों के 850 से अधिक बालक/बालिकाओं को उनके उचित पोषण हेतु 2 माह के लिये प्रति छात्र 2 किलो गुड़-चना वितरित किया गया। इसी क्रम में किशोरियों की व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के दृष्टिगत टिहरी एवं ऋषिकेश स्थित 3 इण्टरमिडिएट विद्यालयों को  सैनेटरी नैपकिन वैडिंग मशीनों का वितरण किया गया। शिक्षा में तकनीकी के महत्व को समझते हुये विभिन्न विद्यालयों को कम्प्यूटर एवं प्रोजेक्टर का वितरण किया गया व साथ ही स्वच्छ जल हेतु आर.ओ./वाॅटर फिल्टर वितरित किये गये। इस दौरान अनाथ बच्चों के प्रशिक्षण हेतु सिलाई एवं बुनाई मशीनों का वितरण किया गया। स्वच्छता को बढावा देने हेतु ऋषिकेश शहर के निकट ग्रामसभा गुमानीवाला को 80 ली0 क्षमता के 10 डस्टबिन भी उपलब्ध करवाये गये। साथ ही 2 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर उपलब्ध करवायी गयी। समारोह के दौरान मूलतः दीनगांव, टिहरी निवासी एवं वर्तमान में गुजरात में प्रवास कर रहे ग्रीन स्कूल विशेषज्ञ श्री वीरेन्द्र रावत द्वारा टीएचडीसी एजुकेशन सोसायटी द्वारा अल्प आय के बालक-बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करने में निभायी जा रही उल्लेखनीय भूमिका से प्रभावित होकर रुपये 1 लाख की सहयोग राशि प्रदान की गयी। इसी क्रम में सेवा-टीएचडीसी द्वारा टीईएस स्कूल ऋषिकेश में अध्ययनरत अनुसूचित जाति के   छात्र-छा़त्राओं के कल्याण हेतु बीस हजार की धनराशि उपलब्ध करवायी गयी।

         सामारोह के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा टीएचडीसी के सीएसआर में उल्लेखनीय सहयोग करने हेतु टिहरी जिले के मुख्य कृषि अधिकारी डा0 जे0 पी0 तिवारी, टीएचडीसी को एलौपैथिक औषधालय संचालित करने हेतु दीनगांव में अपना पैतिृक भवन निशुल्क उपलब्ध करवाने वाले ग्रीन स्कूल विशेषज्ञ श्री वीरेन्द्र रावत, सेवा-टीएचडीसी के सहयोग से सफलतापूर्वक आर्कटिक अध्ययन भ्रमण करने वाली टीम में स्थान बनाने वाली सुश्री सुकृति कपूर एवं सेवा- टीएचडीसी की सीएसआर क्रियान्वयन सहयोगी संस्था ‘‘वरदान’’ की स्वंय सहायता समूह विशेषज्ञ सुश्री प्रोमिला थपलियाल को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर श्री वीरेन्द्र रावत द्वारा सामाजिक एवं पर्यावरण विभाग के महाप्रबन्धक श्री शैलेन्द्र सिंह को संयुक्त राष्ट्र संघ साधारण सभा से सम्बद्ध 26 सितम्बर 2019 को न्यूयार्क में आयोजित ग्रीन स्कूल काॅन्फे्रसं में  सीएसआर के माध्यम से सतत विकास के क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करने हेतु दिये गये ‘‘ग्रीन सीएसआर अवार्ड 2019’’ का प्रमाणपत्र सौंपा गया।

          भारत सरकार के ‘‘सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग न करने’’ के आहृवान के समर्थन में जागरुकता हेतु विभिन्न नारों से युक्त पट्टिकाओं का विमोचन भी किया गया। इस दौरान टीएचडीसी शिक्षा समिति द्वारा संचालित स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व रिंगाल  परियोजना के तहत निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन कार्यक्रम का विशेष आर्कषण रहा।

         महिला क्लब की मुख्य संरक्षिका श्रीमती सुनीता सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने टीएचडीसी द्वारा सी. एस. आर. के माध्यम से समाज के लिये किये जा रहे उत्कृष्ठ कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी । कार्यक्रम के अंत में टीएचडीसी के सामाजिक एवं पर्यावरण विभाग के महाप्रबन्धक श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा महिला क्लब के पदाधिकारियों  एवं उपस्थित अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने व सी.एस.आर. कार्यों में सक्रिय सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर श्री पी.के. नैथानी, (अपर महाप्रबंधक), डाॅ डी. एल. भटट (उप महाप्रबंधक) एवं  श्री राजेश्वर गिरि (उप महाप्रबंधक) सहित महिला क्लब टी.एच.डी.सी. एवं सेवा-टीएचडीसी एवं सामाजिक एवं पर्यावरण विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button