उत्तराखंड समाचार

विंटर गेम एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करते हुएः सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से सचिवालय में विंटर गेम एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के प्रतिनिधमंडल ने मुलाकात की। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हर्षमणि व्यास ने बताया कि उत्तराखण्ड की 11 सदस्य टीम ने मनाली, हिमाचल प्रदेश में आयोजित नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्डिंग चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया एवं 2 कांस्य पदक प्राप्त किए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में विंटर्स गेम की बहुत अधिक संभावनाएं हैं, साथ ही उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि नीति वैली में भी स्कीइंग आदि के लिए बहुत अच्छी लोकेशन्स हैं। राज्य सरकार इन लोकेशन्स को विकसित करने के लिए कार्य कर रही है। राज्य में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विश्वविख्यात विंटर डेस्टिनेशन औली में स्कीइंग व अन्य विंटर गेम्स का आयोजन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button