देश-विदेश

देश की सबसे खतरनाक रेजिमेंट के साथ ट्रेनिंग करेंगे एमएस धोनी, आर्मी चीफ ने दी मंजूरी

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे, हालांकि वह इस दौरान इंडियन आर्मी की सबसे खतरनाक रेजीमेंट में से एक के साथ ट्रेनिंग करेंगे. धोनी को इस ट्रेनिंग के लिए आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने मंजूरी दे दी है. वह दो महीने इस रेजिमेंट के साथ ट्रेनिंग करेंगे.

मालूम हो कि एमएस धोनी भारतीय सेना के मानद लेफ्टिनेंट कर्नल हैं और वह सेना की पैरा रेजिमेंट में हैं. अगले कुछ दिनों वह सेना की इसी पैरा रेजिमेंट के साथ ट्रेनिंग करेंगे. बताया जा रहा है कि उनकी ट्रेनिंग जम्मू कश्मीर में भी हो सकती है, लेकिन धोनी किसी एक्टिव ऑपरेशन में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

इस वर्ल्ड कप में आर्मी के रंग के ग्लव्स पहनने को लेकर विवादों में घिरने वाले धोनी का आर्मी से प्यार किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में भी इस बात का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि अगर वह क्रिकेटर नहीं होते तो फौजी होते. न्यूज़ सोर्स TV9 भारतवर्ष

Related Articles

Back to top button