देश-विदेश

गुरु रविदास की जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने गुरु रविदास की जयंती की पूर्व संध्या पर नागरिकों को शुभकामनाएं दी हैं।

अपने संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है कि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर, मैं सभी नागरिकों को शुभकामनाएँ और बधाई देता हूँ।

उन्‍होंने कहा कि महान संत गुरु रविदास शांति, प्रेम, सत्‍य और सामाजिक पुनर्जागरण के अग्रदूत थे। वह मानवीय मूल्यों के प्रणेता थे जो समकालीन विश्‍व में अत्‍यंत प्रासंगिक हैं। एक समाज सुधारक के रूप में, उन्होंने समाज के वंचित-शोषित और महिलाओं के उत्‍थान के लिए कार्य किया।

अपनी शिक्षाओं में उन्होंने हमें सहजता, सरलता और विवेक के साथ जीना सिखाया। उन्होंने विश्वास, भक्ति और मानवता की सेवा से भरा एक अनुकरणीय जीवन जीया। उनका मानना था कि मानव सेवा ईश्वर की सेवा है।

आइए हम सब उनके बताए जीवन मार्ग के अनुसार ही उनके आचरण को अपने जीवन का ध्‍येय बनाए।

Related Articles

Back to top button