उत्तर प्रदेश

कृषकों की आय में अभिवृद्धि हेतु प्राथमिकताएं एवं रणनीति विषय पर एक दिवसीय सेमिनार 14 जून को

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान व उ0प्र0 एकेडमी आफ एग्रीकल्चरल साईंसेज, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘कृषकों की आय में अभिवृद्धि हेतु प्राथमिकताएं एवं रणनीति’’ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, रायबरेली रोड, लखनऊ में दिनांक 14 जून, 2019 को 10ः00 बजे पूर्वान्ह से कराया जा रहा है। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान तथा अध्यक्षता कृषि राज्य मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान करेंगे। कार्यक्रम के तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डा. पंजाब सिंह, पूर्व सचिव (डेयर) व पूर्व महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा की जायेगी तथा सह-अध्यक्षता प्रदेश के विभिन्न कृषि व अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों द्वारा की जायेगी।

यह जानकारी उ0प्र0 कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डा0 बिजेन्द्र सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में देश एवं प्रदेश के कृषि एवं तत्संबंधी विशेषज्ञों द्वारा कृषकों की आय बढ़ाने हेतु भविष्य के लिए रणनीति बनाने पर चर्चा की जायेगी। सेमिनार के मुख्य वक्ताओं डा. के0वी0 प्रभू, अध्यक्ष प्रोटेक्शन आॅफ प्लान्ट वेराइटीज एण्ड फार्मरर्स राइट्स, अथारिटी, नई दिल्ली, डा. सुरेश पाल, निदेशक, एन.आई.ए.ई.पी., नई दिल्ली, डा. आर.सी. श्रीवास्तव, कुलपति, राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, बिहार, डा. आर.के. सिंह, निदेशक, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली द्वारा कृषकों की आय में अभिवृद्धि हेतु विचार प्रस्तुत किये जायेगे। उन्होंने बताया कि सेमिनार में प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक, सी0एस0आई0आर0 संस्थानों के वैज्ञानिक, कृषि पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, रेशम, बीज प्रमाणीकरण संस्था, बीज विकास निगम, राज्य प्रबन्ध संस्थान, यू0पी0 एग्रो के निदेशकगण भाग लेगें।

Related Articles

Back to top button