उत्तर प्रदेश

अशासकीय महाविद्यालयों हेतु चयनित अभ्यर्थियों की आनलाइन काउन्सिलिंग व्यवस्था का शुभारम्भ

लखनऊः उप मुख्यमंत्री, डा0 दिनेश शर्मा के निर्देशन में उच्च शिक्षा विभाग में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया। उप मुख्यमंत्री के निर्देशन में आज यहां योजना भवन स्थित एन0आई0सी0 लखनऊ में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या-46 में चयनित अभ्यर्थियों की प्रथम बार आनलाइन काउन्सिलिंग व्यवस्था का शुभारम्भ किया गया।

अपर मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि विज्ञापन संख्या-46 में कुल तीन विषयों (जुन्तु विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान) में चयनित 315 अभ्यर्थियों की आनलाइन काउन्सिलिंग उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट ीपमकनचण्नचेकबण्हवअण्पद पर दिनांक 06, 07, 08 मार्च, 2019 को रात्रि 11ः59 बजे तक होगी। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा उक्त तीनों विषयों के चयनित अभ्यर्थी 08 मार्च, 2019 तक अनिवार्य रूप से रात्रि 11ः59 तक अपनी श्रेणी के समस्त विकल्पों को भेरेंगे। अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये विकल्पों को सबमिट करने के बाद एक ब्वउपितउंजपवद डंह उनके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आयेगा। यह व्यवस्था अभ्यर्थियों के लिए अत्यन्त सुविधाजनक होगी तथा इससे पूर्ण निष्पक्षता तथा पारदर्शिता से काउन्सिलिंग का कार्य सम्पन्न हो सकेगा। विद्यालय के प्रबन्धको को निर्देश दिये गये है कि 20 मार्च, 2019 तक नियुक्ति आदेश जारी कर दें।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आॅनलाइन काउन्सिलिंग के शुभारम्भ पर विशेष सचिव, उच्च शिक्षा, श्री नरेन्द्र शंकर पाण्डेय, निदेशक, उच्च शिक्षा, प्रो0 प्रीति गौतम, राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी श्री सौरभ गुप्ता, संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा, श्री श्रवण कुमार सिंह, अनुसचिव, उच्च शिक्षा, डाॅ0 ध्रुवपाल एवं आॅनलाइन काउन्सिलिंग के नोडल अधिकारी डाॅ0 पी0के0 वाष्र्णेय उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button