देश-विदेशसेहत

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का समग्र कवरेज 124.96 करोड़ के पार

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 80,35,261 खुराकें लगाने के साथआज सात बजे सुबह तक की अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 124.96 करोड़ (1,24,96,19,515) के पार पहुंच गया। इसे 1,29,79,828 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

आज प्रातः सात बजे तक प्राप्त अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्योरा इस प्रकार हैः

स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,83,998
दूसरी खुराक 95,09,164
अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,83,79,363
दूसरी खुराक 1,65,20,117
18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 46,11,59,223
दूसरी खुराक 23,00,04,760

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक 18,53,50,013
दूसरी खुराक 12,22,12,176

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक 11,60,67,930
दूसरी खुराक 8,00,32,771
योग 1,24,96,19,515

पिछले 24 घंटों में 8,548 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,40,37,054 है।

परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.35 प्रतिशत है।

लगातार 158 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

पिछले 24 घंटों में कुल 9,765 नये मामले दर्ज किये गये।

इस समय सक्रिय केसलोड 99,763 है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.29 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 10,98,611 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 64.35 करोड़ से अधिक (64,35,10,926) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 0.85 प्रतिशत है, जो पिछले 18 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे कायम हैदैनिक पॉजिटिविटी दर 0.89 प्रतिशत दर्ज की गईहै वह भी पिछले 59 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 94 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button