देश-विदेश

पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा, बेटी बांसुरी ने दी मुखाग्नि

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज को स्वास्थ्य खराब होने पर एम्स में भर्ती कराया गया था. 11 बजकर 18 मिनट पर एम्स ने उनकी निधन की जानकारी दी.

भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में लाया गया है. बीती रात से उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर रखा गया था. परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, पार्थिव शरीर को दोपहर 2 बजे तक जनता द्वारा श्रद्धांजलि दिए जाने के लिए राजधानी स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में रखा जाएगा. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए लोधी श्मशान घाट ले जाया जाएगा.

पूर्व विदेश मंत्री का मंगलवार रात 67 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर आवास पर लाने के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Source TV9 भारतवर्ष

Related Articles

Back to top button