उत्तर प्रदेश

पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य  ने आज अपने सरकारी आवास 07-कालिदास मार्ग पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक और महान शिक्षाविद, भारत रत्न, महामना मदनमोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र  पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय  ने पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृभाषा तथा भारत माता की सेवा में अपना पूरा जीवन अर्पण किया। वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता थे। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कर उन्होंने ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षित करके देश सेवा के लिए तैयार करने की कोशिश की, जो देश का गौरव बढ़ा सकें। वह जो कहते थे, उसका पालन भी करते थे। कर्म ही उनका जीवन था। प्रयागराज में जन्मे मालवीय जी ने स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान उदारवादियों और राष्ट्रवादियों के बीच सेतु का काम किया। श्री मौर्य ने कहा कि मालवीय जी का जीवन दर्शन, उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको उनके जीवन आदर्शों से न केवल प्रेरणा लेनी चाहिए, बल्कि उन्हें आत्मसात भी करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button