उत्तर प्रदेश

पपीते की वैज्ञानिक खेती का प्रशिक्षण सम्पन्न

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह एवं निदेशक प्रसार प्रोफेसर ए पी राव के कुशल निर्देशन में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा पर दो दिवसीय पपीते की वैज्ञानिक खेती विषय पर प्रचार कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्र के विभागाध्यक्ष डॉ शशिकांत यादव ने किया । प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. पी.के. सिंह द्वारा आए हुए प्रशिक्षणार्थियों को पपीते की खेती के बारे में विस्तृत रूप से वैज्ञानिक चर्चा की। पपीता लगाए जाने का समय , प्रजाति, नर्सरी प्रबंधन ,खरपतवार प्रबंधन एवं पौध रोपण इत्यादि से संबंधित तकनीकी जानकारियां उपलब्ध कराई। पंकज कुमार सिंह वैज्ञानिक द्वारा वर्तमान समय में कृषि की विभिन्न फसलों में क्या आवश्यकता है उसके विषय में विशेष रूप से चर्चा किया। प्रशिक्षण के दौरान केंद्र के अन्य कर्मचारी सुनील कुमार दुबे, शिव शंकर सिंह इंजीनियर रविशंकर यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button