उत्तराखंड समाचार

पॉली किड्स सुमनपुरी शाखा ने मनाया अपना वार्षिकोत्सव

देहरादून: पाली किड्स सुमनपुरी शाखा ने सोमवार को अपना वार्षिकोत्सव समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे रोड़ में किया गया था, जिसमें सौ छात्रों ने प्रतिभाग किया। वार्षिकोत्सव में दो सौ से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया। पॉली किड्स सुमनपुरी शाखा के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्यअतिथि चैयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

पॉली किड्स सुमनपुरी शाखा के वार्षिकोत्सव ’आलम आरा’ विषय पर आधारित था। इस अवसर पर शाख के छात्रों ने रंगारंग नृत्य और नाटकों की शानदार प्रस्तुति दी। शाखा द्वारा कुल 15 कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें एजुकेशन इन फन, ऐतिहासिक शिक्षा का मार्ग, पौराणिक मूल्य, बॉलीवुड के साथ जीलो, स्वर्ण युग, छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य भी प्रस्तुत किया। शाखा के शिक्षकों द्वारा शक्ति एवं मनोरंजन की शानदार प्रस्तुति दी गई।

पॉली किड्स सुमनपुरी शाखा के वार्षिकोत्सव पर चेयरमेन कैप्टन मुकुल महेंद्रू, निदेशक रंजना महेंद्रू, गीतिका व शोभित, तरुणा गुजराल, राजेश गुजराल, ऋतु गुजराल, नंदिता सिंह और कैप्टन रोहित सिंह, संदीप तुरा व हरिचरण, ऋषभ डोभाल, वैभव सकलानी, विनोद, माधवी भाटिया, विश्नोई, सिस्टम को-ऑर्डिनेटर-दिव्या जैन, दीप्ति सेठी। हेड मिस्ट्रेस में प्रियंका कोहली, संगीता मल्होत्रा, शिवानी, गीतांजलि, हरजीत, दिव्या अग्रवाल, पोमिला नरूला, पूनम निगम, बीना विश्वास, गुरलीन, तथा पॉलीकिड्स का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button