देश-विदेश

Punjab Election 2022 Voting: पंजाब में मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें, अब तक करीब 7.50 फीसद वोटिंग

चंडीगढ़/जालंधर: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान  चल रहा है और लोगोंं में काफी उत्‍साह है। मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें दिख रही हैं। कुछ जगहों से ईवीएम में गड़बड़ी से देर से मतदान शुरू होने की खबरें भी मिली हैं। राज्‍य में मतदान सुबह ठीक आठ बजे शुरू हुआ।  राज्‍य की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए आज को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। राज्य के 2.14 करोड़ मतदाता कुल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए कर्मियाें का दल बूथों पर सुबह ही पहुंच गए और पूरे राज्‍य में मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। बूथों और इसके आसपास के क्षेत्राें में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है।

लोंगोवाल में ईवीएम खराब, मतदान रुका: संगरूर जिले सुनाम विधानसभा हलका के लोंगोवाल के शहीद भाई मती दास सरकारी सीनयिर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नंबर- 58 की पोलिंग मशीन अचानक से खराब हो गई। मशीन खराब होने के कारण मतदान का काम रुक गया। हलका सुनाम से अकाली दल (अ) के उम्मीदवार अमृतपाल सिंह सिद्धू अपना मतदान बूथ पर करने पहुंचे थे, लेकिन मशीन खराब होने के कारण उनके सहित अन्य मतदाता इंतजार में खड़े रहे। करीब एक घंटा तक मतदान प्रक्रिया प्रभावित रही, जिस कारण मतदान केंद्र पर वोटरों की कतारें लगी रहीं।

पंजाब में अब तक कुल 7.5 फीसद मतदान हुआ है। मतदान आठ बजे शुरू हुआ था और दो घंटे में 7.50 फीसद औसत मतदान हुआ है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लुधियाना में मतदान किया। उन्‍होंने मतदाताओं से अपील की, कि वे धर्म और जाति की सोच से ऊपर उठकर पंजाब के हित में मतदान करें।

सोर्स: यह जेएनएन न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ Amar Ujjala टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related Articles

Back to top button