उत्तर प्रदेश

प्रयागराज मंडल रेल राहत कोष से वितरित किया गया राशन किट

प्रयागराज मंडल रेल राहत कोष ” के माध्यम से वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विकास कुमार चौरसिया द्वारा डी एस ए ग्राउंड के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एवं पत्थर गिरजा घर के पास रहकर जीवन यापन करने वाले गरीब एवं जरुरत मंद लोगों को 65 राशन किट जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल, मसाला, बिस्किट, साबुन आदि थे वितरित किये गए|

कोरोना वायरस के संक्रमण की आपात स्थिति में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज श्री अमिताभ के निर्देश पर प्रयागराज मंडल में ” मंडल रेल राहत कोष ” स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को भोजन व राशन की मदद करते हुए रेलकर्मियों के स्वैच्छिक अंशदान के उद्देश्य को निरंतर प्रयागराज मंडल की सामाजिक गतिविधियों द्वारा सार्थक किया जा रहा है एवं जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की मदद की जा रही है ।

मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज के निर्देश पर गरीब,अनाथ, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की यथा संभव सहायता हेतु ” मंडल रेल राहत कोष ” स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से रेलवे द्वारा गरीब,अनाथ ,बेसहारा एवं असहाय लोगों को जिला प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का अनुपालन करते हुए बराबर भोजन व सूखा राशन का वितरण कराया जा रहा है | कोरोना वायरस के संक्रमण के समय इस आपात स्थिति में प्रयागराज मंडल द्वारा लगातार सामाजिक कार्य संपादित किए जा रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button