उत्तराखंड समाचार

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल एवं सोशल मीडिया सेल के कार्यों की समीक्षा करते हुएः पुलिस महानिदेशक

श्री अनिल के रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागर में जनपदीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल एवं सोशल मीडिया सेल के कार्यों की समीक्षा की गयी एवं सेल में नियुक्त कर्मियों की कार्यदक्षता बढ़ाने एवं जनता में साईबर जागरुकता बढ़ाये जाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, श्री ए0पी0 अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमानिरीक्षक, एसटीएफ, श्रीमती निवेदिता कुकरेती, पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

          श्री अशोक कुमार ने बताया की जनपदो में स्थापित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राष्ट्र विरोधी, साम्प्रदायिक एवं फेक न्यूज पोस्ट करके अफवाह फ़ैलाने वाले, शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। ऐसा करने वालो पर कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। कार्यशाला के माध्यम से पुलिस कर्मियों को जनता में साईबर जागरुकता बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे जनता में साईबर से सम्बन्धित अपराधों का ज्ञान हो तथा वह साईबर से सम्बन्धित अपराधों का पंजीकृण करा सके।

Related Articles

Back to top button