मनोरंजन

कोरोना से जंग में उतरे संजू बाबा, 1000 फैमिली के खाने का इंतजाम किया

मुंबई: कोरोना महामारी (Epidemic) की घड़ी में वे लोग एक वक्त के भोजन के लिए भी जूझ रहे हैं, जो रोज कमाकर अपना घर चलाते थे.इन लोगों की मदद करने कई सितारे सामने आए और अब नया नाम संजय दत्त का जुड़ गया है. बताया जा रहा है कि संजय दत्त ने कोरोना से जंग के दौरान 1000 फैमिली के खाने का इंतजाम के लिए सावरकर शेल्टर्स के साथ हाथ मिलाया है. संजय दत्त ने कहा है, यह पूरे देश के लिए गंभीर संकट की घड़ी है. हर कोई एक-दूसरे की मदद कर रहा, चाहे वह जैसे भी हो, यहां तक कि अपने घर पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही क्यों न हो. मैं बस अपनी तरफ से जितना अधिक से अधिक लोगों के लिए संभव हो छोटी सी मदद देने की कोशिश कर रहा हूं.’

बताया जा रहा है कि सोशल सर्विस के मामले में आगे रहने वाले संजय दत्त ने इस घड़ी में सावरकर शेल्टर्स से हाथ मिलाया है, जिनकी ओर से बोरीवली, बांद्रा जैसे इलाकों को कवर करने और लोगों की मदद की बात कही है. संजय दत्त ने कहा, ‘सावरकर शेल्टर्स इस योजना को सफल बनाने की ओर अच्छा काम कर रहा है. उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की है और इसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं. उम्मीद है कि इस वक्त हम एक-दूसरे की मदद करके ही जल्द ही इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकल सकते हैं.’ सावरकर शेल्टर्स के चेयरमैन रुपेश सावरकर ने कहा है, ‘कोरोना से इस लड़ाई में लोगों का मिल-जुलकर सामने आना दिल को छू जानेवाला है.

Related Articles

Back to top button