उत्तराखंड समाचार

शिवसेना द्वारा जरूरतमन्दों की मदद जारी

देहरादून: आज लाकडाऊन के 11वे दिन भी शिवसेना द्वारा जरूरतमन्दो की मदद जारी रही है ये कार्य उत्तराखण्ड राज्य में अनेकों जगह किया जा रहा है।

शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने बताया कि आज पूरा देश ही नहीं वरन पूरा विश्व कोरोना नाम महामारी से जुझ रहा है इस विकराल स्थिति में शिवसेना के शिवसैनिक मदद के लिए बढ-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है, पूर्व में डेगू के प्रकोप में भी शिवसेना ने राजधानी में स्वयं की मशीनों खरीद कर राजधानी को डेगू मुक्त कराने में सहयोग किया था।

आज फिर से शिवसेना एकजुट होकर कार्य कर रहे है। राजधानी में अब तक लगभग 5,500 जरूरतमन्दों को राशन, खाना व दवाई जैसी दैनिक आवश्कताओं की वस्तुओं वितरित की जा रही है। यह प्रयास लाॅकडाऊन खत्म होने तक जारी रखा जायेगा। इस महान कार्य में शिवसेना के अमित कर्णवाल, मीनू बेदी, रेखा मित्तल, वैणीराम उनियाल, शिवम गोयल प्रवेश मिश्रा, रजत विश्नोई, शिवनारायण, विशाल बेदी, मिली कौर, नेहा गर्ग, रेखा विश्नोई, मनोज सरीन, विजय गुलाटी, दिनेश कुमार, विकास मलहौत्रा आदि कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य कर रहे है।

Related Articles

Back to top button