देश-विदेश

श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रूस के मंत्री और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

नई दिल्ली: केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रूस के सुदूर पूर्व एवं आर्कर्टिक विकास उपमंत्री श्री सर्गेई त्रिस्‍तेव और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में भारत और रूस के बीच ऊर्जा सहयोग विशेषकर कोकिंग कोल और अन्य खनिजों की आपूर्ति के संबंध में चर्चा हुई। श्री प्रधान रूस की चार दिनों की यात्रा पर हैं।

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image001V06A.jpg

श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रोसज्यो के वाईस चेयरमैन के साथ भी बैठक की। रोसज्यो तेल, गैस और अन्य खनिजों का भूगर्भीय अध्ययन करती है। ओएनजीसी के तेल क्षेत्र बोम्बेहाई का पता लगाने में रोसज्यो सहयोगी कंपनी थी। बैठक के दौरान कोकिंग कोल तेल गैस और लिथियम के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा हुई।

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image002AT0G.jpg

श्री प्रधान ने वास्टोचनी मॉडल कंटेनर पोर्ट के वरिष्ठ प्रबंधन के साथ भी बातचीत की। श्री प्रधान अधिकारियों से पोर्ट के विस्तार कार्यक्रम पर चर्चा की।

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image003GK26.jpg

भारतीय इस्पात और कोयला कंपनी के प्रतिनिधियों ने रूसी समकक्षों के साथ कोकिंग कोल आपूर्ति पर बैठक की।

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image004P1CX.jpg

 श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रूसी रेलवे के उप-प्रमुख श्री वादिम मिखाईलोव के साथ बैठक की और कोकिंग कोल के परिवहन संबंधी मामलों पर चर्चा की। श्री मिखाईलोव ने जानकारी देते हुए कहा कि रूसी रेलवे 2020 तक आवश्यक अवसंचरना का विकास कर लेगा। इससे बंदरगाहों और खनन केंद्रों के बीच परिवहन में सुगमता आएगी।

Related Articles

Back to top button