खेल

किग्स कप के लिए भारतीय फुटबॉल टीम में 6 नए खिलाड़ी

थाईलैंड में पांच जून से शुरु हो रहे किग्स कप के लिए भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम में छह नए खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। टीम के कोच ईगोर स्टिमैक ने 23 सदस्यीय भारतीय टीम में छह नए खिलाडिय़ों को जगह दी है। छह नए खिलाडिय़ों में राहुल भेके, ब्रैंडन फर्नांडीस, रेनियर फर्नांडीस, माइकल सूसाईराज, अब्दुल सहाल और भारतीय अंडर 17 टीम के कप्तान अमरजीत सिंह शामिल है। इनके अलावा आदिल खान ने 212 के बाद पहली बार टीम में वापसी की है जबकि टीम में शामिल गोलकीपर कमलजीत ङ्क्षसह को अभी अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण करना है। स्टिमैक ने कहा, ”हमने दिल्ली में काफी मेहनत की और मैं शिविर में शामिल सभी खिलाडिय़ों की महनत के लिए उनकी सराहना करता हूं। मैं एआईएफएफ, खिलाडिय़ों, मीडिया, होटल प्रबंधन और खेल प्राधिकरण को धन्यवाद देना चाहता हूं।

स्टिमैक ने कहा, ”हमें दो स्थानों के लिए काफी कठोर निर्णय लेना पड़ा और आखिरकार हमें नीशू कुमार और जॉबी जस्टिन को टीम से बाहर रखना पड़ा। भारतीय टीम रविवार को बैंकॉक के लिए रवाना हो गयी, जहां वह आज रात रुककर सोमवार तड़के बैंकॉक से बुरीराम के लिए रवाना होगी इस टूर्नामेंट के लिए शिविर दिल्ली में 21 मई से शुरु किया गया था। भारत का किग्स कप में पहला मुकाबला कुराकाओ से पांच जून को खेला जाएगा। भारतीय टीम में शामिल 23 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, कमलजीत सिंह।

डिफेंडर: प्रीतम कोताल, राहुल भेके, संदेश ङ्क्षझगन, आदिल खान, सुभाशीष बोस।

मिडफिल्डर्स: उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, ब्रैंडन फर्नांडीस, अनिरुद्ध थापा, रेनियर फर्नांडीस, प्रणय हल्दर, विनीत राय, सहाल अब्दुल, अमरजीत सिंह, लालियानजुआला चांगते, माइकल सूसाईराज।

फॉरवर्ड: बलवंत सिंह, सुनील छेत्री, फारुख चौधरी, मानवीर सिंह। मुख्य कोच: ईगोर स्टिमैक

Related Articles

Back to top button