खेल

दक्षिण अफ्रीका ने किया श्रीलंका का क्लीन स्वीप, 41 रन से जीता मुकाबला

दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन वन-डे में डीएलएस नियम के जरिए श्रीलंका को 41 रनों से मात देकर 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। सीरीज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्करम की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 28 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए और डीएलएस नियम से मैच जीता।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम 225 रन बनाकर 49.3 ओवर में ऑलआउट हुई। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 56 रन कुसल मेंडिस ने बनाए। मेंडिस 84 गेंदो पर 56 रन बनाकर लुंगी नगिडी और एनिरच नॉर्टजे के हाथों रन आउट हुए। मेंडिस के अलावा एंजेलो परेरा (31), प्रियमल परेरा (33), ओशाडा फर्नांडो (22) और इसुरु उडाना (32) की पारियों की मदद से श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 226 रनों का लक्ष्य रखा।

दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने 10 ओवर में 50 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा इमरान ताहिर और एनरिच नॉर्टजे ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम ने तीसरे ओवर में पहला विकेट खोया, जब क्विंटन डी कॉक केवल 6 रन बनाकर विपक्षी कप्तान लसिथ मलिंगा की गेंद पर कैच आउट हुए। 8 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद मारक्रम ने पारी को संभाला।

मारक्रम ने पहले कप्तान फाफ डु प्लेसिस (24) और फिर रैसी वैन डार डूसेन (28) के साथ साझेदारियां बनाई। मारक्रम ने 75 गेंदो पर नाबाद 67 रन बनाए। 28वें ओवर, जब खराब रोशनी के चलते खेल को रोकना पड़ा, तक दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 135/2 का स्कोर बना लिया था। जिसके चलते डीएलएस नियम के तहत उन्हें विजेता घोषित किया गया। मेहमान टीम ने घरेलू वनडे सीरीज में श्रीलंका को 5-0 से क्लीन स्वीप किया।

Related Articles

Back to top button