उत्तर प्रदेश

सफलता की कहानी-14, महिला सहायता समूहों की मुहिम

कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ चल रही जंग में महिलायें भी बढचढ कर भूमिका निभा रही है। प्रयागराज में महिला स्वयं सहायता समूहों ने एक बार फिर अपने को साबित कर दिया है।स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलायें कोरोना संक्रमण की लड़ाई में विशेष भूमिका निभाने वाले डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए प्रयागराज में अच्छी क्वालिटी की पीपीई किट बना  रही है ।समहों द्वारा तैयार की गयी पीपीई किट प्रयागराज के स्वास्थ्य विभाग में  अस्पतालों में भेजी जा रही है जिससे जहां एक  तरफ डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा मिल रही है वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के समय इन महिला स्वयं सहायता समूह को एक अच्छा रोजगार मिल गया है जिसके द्वारा यह अपने परिवार का भरण पोषण अच्छी तरीके से कर रही हैं और सरकार को बहुत धन्यवाद दे रही हैं । प्रयागराज नगर निगम की  परियोजना निदेशक वर्तिका सिंह ने बताया इस बार लॉकडाउन के समय 8000 मास्क और 1000 पीपीई किट का आर्डर  मिला है इस कार्य में 13 महिला समूह को जोड़ा गया है जिससे इन सभी समूहों की महिलाओं को इस लॉक डाउन के समय एक अच्छी आमदनी हो रही है।  महिला समूह  इंचार्ज नीलू मौर्या ने बताया की इस लॉक डाउन के समय महिलाओं को हम लोग सिलाई सिखा कर और उन्हें एक अच्छी आमदनी दिला रहे हैं ।एक पीपीई किट का कटिंग और पैकिंग लेकर ₹100 मिलता है इस मौके पर मोनी वर्मा महिला समूह हेड ने बताया की पीपीई किट बनवा कर महिलाओं को  एक अच्छी आर्थिक सहायता राशि दे रहे हैं महिला समूह सदस्य दीपिका सोनी ने बताया कि हम लोगों के परिवार में इस काम को करने पर आमदनी हो रही है ।जिससे हमारा परिवार चल रहा है। मुसीबत के समय में हम लोगों को यह काम मिलने से हम लोगों को एक अच्छी आर्थिक मदद मिल रही है इन महिलाओं के द्वारा बनाई गई पी पी ई किट की मांग बहुत ज्यादा है।

Related Articles

Back to top button