उत्तर प्रदेश

सफलता की कहानी- 8: शुरु हो गयी गेहूं की खरीद

उतर प्रदेश में आज 15 अप्रैल से सरकारी खरीद केंद्रो पर गेंहू खरीद का काम शुरु हो गया है। प्रदेश के प्रमुख कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए 5500 केंद्र पूरे प्रदेश में बनाये गये है।उन्होंने बताया कि लाकडाउन के बावजूद किसानों को अपनी फसल गेहूं खरीद केंद्रो तक लाने की छूट दी गयी है।एक वाहन पर एक साथ चार लोगों को भी आने जाने की छूट दी गयी है।प्रमुख सचिव ने बताया कि खरीद केंद्रो पर भीड-भाड़ से बचने के लिए किसानों को उनके मोबाईल नम्बरो पर मैसेज भेजा जा रहा है और काल भी की जा रही है।इस बात की व्यवस्था की गयी है कि वहीं किसान गेहूं खरीद केंद्र पर आये जिनको काल /मैसेज करके बुलाया गया है।खरीद केंद्रो पर सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।किसानों को इस बात की हिदायत दी गयी है कि वे करोना वायरस से बचाव के लिए अपने चेहरे को गमछे से अवश्य ढके रहें।सैनिटाइजेशन का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।खरीद केंद्रो पर तैनात कर्मचारी भी नियमों का पालन कर रहे है।
अलीगढ जिले में भी आज से गेहूं खरीद का काम शुरु हो गया ।जिले की घनीपुर मंडी समिति स्थित खरीद केंद्र पर अधिकारियों ने खरीद के कार्य का जायजा लिया । जिले में इस बार गेहूं की अच्छी पैदावार बतायी जा रही है।

Related Articles

Back to top button