उत्तर प्रदेश

प्राविधिक शिक्षा परिषद ने अंतिम सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल किया घोषित

लखनऊः उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद, द्वारा प्रथम बार ऑनलाइन माध्यम से 18 अगस्त, 2021 से 04 सितम्बर, 2021 के मध्य संपन्न सेमेस्टर सिस्टम (अंतिम सेमेस्टर) एवं वार्षिक परीक्षा (अंतिम वर्ष) अगस्त 2021 का परीक्षाफल गत् दिवस श्री विद्या सागर गुप्ता, अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 लखनऊ की अध्यक्षता में आहूत परीक्षाफल समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार घोषित कर दिया गया है।
यह जानकारी प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव श्री सुनील कुमार सोनकर ने दी। उन्होंने बताया कि श्री आलोक कुमार तृतीय, सचिव, मुख्यमंत्री/प्राविधिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 शासन के कुशल निर्देशन में यह परीक्षा प्रथम बार ऑनलाइन माध्यम से संपादित हुई। श्री सुनील कुमार चौधरी, विशेष सचिव, प्राविधिक शिक्षा द्वारा छात्र/छात्राआंे के लेटरल इण्ट्री के माध्यम से उच्च शिक्षा मंे प्रवेश एवं छात्र/छात्राओं के सेवायोजन/रोजगार के दृष्टिगत अंतिम सेमेस्टर/अंतिम वर्ष की परीक्षा का परीक्षाफल शीघ्र घोषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
श्री सोनकर ने बताया कि अंतिम सेमेस्टर/अंतिम वर्ष की परीक्षा में कुल 113974 परीक्षार्थी पंजीकुत थे, जिसमें 111160 छात्र/छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। छात्र/छात्राओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.38 रहा। उन्होंने बताया कि अंतिम सेमेस्टर परीक्षा में फरहीन याकूब ने फैशन डिजाइनिंग एण्ड गारमेन्ट टेक्नोलॉजी में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, रिचा निरंकारी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 90.36 अंक प्राप्त कर दूसरा एवं अन्जू यादव ने मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेण्ट एण्ड सेक्रिटेरियल प्रैक्टिस में 89.12 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार वार्षिक परीक्षा में कुमारी गौरी ने डिप्लोमा इन फार्मेंसी में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, सिद्धान्त शाक्य ने डिप्लोमा इन फार्मेसी में 93.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा एवं वसुधा गुप्ता ने डिप्लोमा इन फार्मेसी में 93.05 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है।
बैठक में श्री बलदेव राज शर्मा, उपाध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद, विशेष आमंत्री सदस्य के रूप में एवं श्री मनोज कुमार, निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उ0प्र0 कानपुर सदस्य के रूप में सम्मिलित हुए। संस्थाआंे एवं छात्र/छात्राओं की सुुविधा के दृष्टिगत उक्त परीक्षाफल वेबसाइट urise.up.gov.in एवं परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button