खेल

तेंदुलकर का महिला टीम को खास संदेश, ‘भारत में विश्‍व कप ट्रॉफी के साथ आपको देखना अच्छा होगा’

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरूवार को हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप फाइनल के लिये सकारात्मकता के साथ मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह दी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया है और रविवार को उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा। भारत ने सभी ग्रुप मुकाबले अपने नाम किये थे और सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इसी की बदौलत फाइनल में प्रवेश किया।

तेंदुलकर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ”उसी लय में बने रहिये और मैदान पर जाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करिये। संयोग से, मैं ट्राॅफी के बराबर ही था और हमारी महिला टीम की कुछ सदस्य भी वहां थीं। मैंने कहा कि भारत में इस ट्राॅफी के साथ आपको देखना अच्छा होगा।”

उन्होंने कहा, ”अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो। मेरा उन्हें यही संदेश है। कोई दबाव मत लो, हालांकि यह कहना आसान है। मैं उन्हें सच में कहना चाहूंगा कि एकजुट होकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो। ”

Related Articles

Back to top button