देश-विदेश

राष्ट्रपति ने ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द ने ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएँ दीं। अपने एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि, “ईद-उल-फितर के अवसर पर मैं देश के नागरिकों, विशेषरूप से मुस्लिम समुदाय के भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।”

रमजान के इस पावन महीने में लोग उपवास रखते हैं और नियमित तौर प्रार्थना कर अल्लाह के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं। ईद-उल-फितर का यह पवित्र त्यौहार रमज़ान के खत्म होने पर आता है। इस त्यौहार को भाईचारा एवं सद्भाव को मज़बूती देने वाले पर्व के रूप पर मनाया जाता है। ईद-उल-फितर एक ऐसा पर्व है, जो हमें मानवता की सेवा में समर्पित होने और ज़रूरतमंद लोगों की ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए उनकी मदद करने की प्रेरणा देता है।

आईये, ईद-उल-फितर के अवसर पर हम वचन लें कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सभी नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करने के अलावा समाज एवं देश के कल्याण के लिए काम करेंगे।”

Related Articles

Back to top button