देश-विदेशसेहत

भारत में कोविड के मामलों में तेज़ी से गिरावट, संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख पांच हजार

भारत के सक्रिय मामलों की गति लगातार सुस्त होती जा रही है और रोगियों की संख्या तेज़ी से घट रही है। वर्तमान में देश में संक्रमण के कुल 3.5 लाख (3,05,344) सक्रिय मामले हैं।

ऐसा दैनिक आधार पर नए मामलों में कमी आने और मृत्यु दर न्यूनतम स्तर पर बने रहने के कारण ही संभव हो सका है, जिसकी वजह देश में कोविड के सक्रिय मामलों में बड़ी संख्या में कमी दर्ज की गई है।

भारत का वर्तमान सक्रिय केस लोड देश के कुल सकारात्मक मामलों का केवल 3.4 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 29,690 कोविड रोगी स्‍वस्‍थ हुए। इस प्रकार कुल सक्रिय मामलों की संख्या में 3,407 की कमी आई है।

WhatsApp Image 2020-12-20 at 10.39.57 AM.jpeg

देश के कुल सक्रिय मामलों में से 66 प्रतिशत मरीज़ 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से है।

WhatsApp Image 2020-12-20 at 10.42.54 AM.jpeg

पिछले चौबीस घंटे के दौरान 26,624 नए रोगी सामने आए हैं। पिछले 21 दिनों से लगातार दैनिक आधार पर नए मामले 40,000 से कम सामने आ रहे हैं।

WhatsApp Image 2020-12-20 at 10.35.45 AM.jpeg

स्‍वस्‍थ होने वालों की कुल संख्‍या बढ़कर 96 लाख (9,580,402) के नज़दीक पहुंच गई है।

नये मरीज़ों और कोविड से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या के अंतर से स्‍वस्‍थ होने वालों की दर बेहतर होकर 95.51 प्रतिशत हो चुकी है।

स्वस्थ हुए रोगियों में से 74.68 प्रतिशत लोग 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।

केरल में बीते एक दिन में सर्वाधिक 4,749 मरीज़ कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। महाराष्ट्र में कल 3,119 लोग स्वस्थ हुए और इसके बाद पश्चिम बंगाल में 2,717 रोगी कोरोना से ठीक हुए हैं।

WhatsApp Image 2020-12-20 at 10.35.43 AM.jpeg

संक्रमण के नए मामलों में 76.62 प्रतिशत लोग 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से ही हैं।

केरल में दैनिक स्तर पर सबसे अधिक 6,293 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद महाराष्ट्र से 3,940 नए मरीज़ों का पता चला है।

WhatsApp Image 2020-12-20 at 10.35.37 AM.jpeg

पिछले चौबीस घंटें में कोविड से 341 लोगों की मौत हुई है।

इनमें से 81.23 प्रतिशत मौतें दस राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में ही हुई हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 74 रोगियों की मृत्यु हुई। वहीं पश्चिम बंगाल 43 और दिल्ली में 32 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई।

WhatsApp Image 2020-12-20 at 10.35.41 AM.jpeg

Related Articles

Back to top button