देश-विदेश

वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को मिलेगी यह बड़ी सुविधा, श्राइन बोर्ड की ऐतिहासिक पहल

कटरा: माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ऐतिहासिक पहल करते हुए ताराकोट मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर लगाया है. श्राइन बोर्ड के सी.ई.ओ. सिमरनदीप सिंह ने बताया कि उक्त लंगर में एक दिन में करीब 8500 श्रद्धालुओं को भोजन प्रदान करने की व्यवस्था की गई है.

सी.ई.ओ. के अनुसार यह लंगर दिन-रात बराबर लगा रहेगा और श्रद्धालुओं को पारम्परिक भोजन भी प्रदान करेगा. सिमरनदीप सिंह ने लंगर के बारे में बताया कि, “24 घंटे में लगभग 8500 से 9000 यात्री यहां आकर लंगर ग्रहण कर सकते हैं. लंगर में हमने 24×7 दाल चावल का इंतजाम कर रखा है. हमारा श्राइन बोर्ड का स्टाफ यहां मौजूद रहेगा. इसकी लोकेशन बहुत अच्छी है, बैठने के लिए बहुत ही अच्छा माहौल है, काफी स्पेशियस है. ATM की फैसिलिटी है. इसलिए ये जगह यात्रिओं के लिए काफी उत्साह वाली रहेगी”.

इस लंगर की शुरूआत हाल ही में कंजकों व मुंबई से आए ग्रुप को लंगर में खाना खिला कर की गई. श्राइन बोर्ड द्वारा बनाया गया यह लंगर कटरा- अर्धकुमारी के बीच नए ताराकोट मार्ग पर स्थित है. यह एक नि:शुल्क भोजनालय है.

Related Articles

Back to top button