उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के 37 मंडी स्थलों पर पाँच-पाँच हजार मै0टन क्षमता के कुल 1.85 लाख मै0 टन क्षमता के गोदामों का निर्माण कराया जायेगा: मुकुट बिहारी वर्मा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 37 मंडी स्थलों पर पांच-पांच हजार मै0टन क्षमता के कुल 1.85 लाख मै0टन के गोदामों का निर्माण कराया जायेगा।

यह जानकारी सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दी है। उन्होने बताया कि गोदामों का निर्माण उ0प्र0राज्य भण्डारण निगम तथा सहकारिता विभाग की कार्यदायी सस्थाओं द्वारा कराया जायेगा। श्री वर्मा ने बताया कि गत दिवस राज्य भण्डारण निगम के संचालक मंडल की बैठक न्यू हैदाराबाद स्थिति कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होने बताया कि संचालक मंडल द्वारा, प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार करते हुए कर्मचारियों के व्यापक हितों को दृष्टिगत रखते हए, निगम के पूर्णकालिक अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए, सामान्य ऋण योजना के अन्तर्गत पूर्व में निर्धारित ऋण सीमा 05 लाख रूपए से बढाकर 10 लाख रूपए कर दी गई है। इसी प्रकार आकस्मिक ऋण योजना के तहत पूर्व में निर्धारित ऋण सीमा 20 हजार रूपए से बढाकर 50 हजार रूपए कर दी गई है।

प्रबन्ध निदेशक श्री श्रीकान्त गोस्वामी ने बताया कि संचालक मंडल के समक्ष कुल 16 प्रस्ताव विचारार्थ प्रस्तुत किये गये, जिस पर संचालक मंडल द्वारा प्रस्तावों पर गम्भीरता से विचार विमर्श करते हुए आवश्यक निर्णय लिये गये।

बैठक में संचालक मंडल के निदेशक श्री राजमणि पाण्डेय, सयुक्त सचिव सहकारिता विभाग श्री योगेश दत्त त्रिपाठी, संयुक्त सचिव वित्त विभाग श्री मुकुल जोशी, उप निदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो श्री अनिरूद्ध प्रताप सिंह, सयुक्त निदेशक राज्य योजना आयोग श्री राम कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक केन्द्र्रीय भण्डारण निगम डा0 दीप्तवर्ण सिंह गौर, श्री ए0एम0 राव जनरल मैनेजर सिस्टम केन्द्रीय भण्डारण निगम नई दिल्ली के साथ प्रबन्ध निदेशक श्री श्रीकान्त गोस्वामी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button