उत्तर प्रदेश

परिवहन मंत्री ने चालकों/परिचालकों का वर्दी भत्ता ऑनलाइन ट्रांसफर किये जाने की व्यवस्था का किया शुभारम्भ

लखनऊः उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दया शंकर सिंह ने आज उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सभागार में समस्त चालकों व परिचालकों को वर्दी भत्ते के तहत दी जाने वाली 1800 रु0 प्रति कार्मिक की धनराशि को उनके खाते में सीधे ऑनलाइन ट्रांसफर किये जाने की व्यवस्था का शुभारम्भ किया।
श्री सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की पारदर्शिता नीति के तहत यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जब पैसा सीधे कर्मियों के खाते में जायेगा, तो इससे एक तरफ जहां अनियमितता की शिकायतें दूर होंगी, वहीं कर्मी सीधे इन पैसों से वर्दी का कपड़ा खरीद कर सिलवा सकेंगे। सभी चालक एवं परिचालक ड्यूटी पर वर्दी में रहें यह सुनिश्चित करने के लिए यह पैसा उनकों उपलब्ध कराया जा रहा है।
श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश में लगभग 36399 चालक एवं परिचालक इससे लाभान्वित होंगे तथा इस मद में लगभग 6.55 करोड़ रुपया का खर्च विभाग पर आयेगा। धनराशि हस्तांतरित करते हुए परिवहन मंत्री ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह वर्दी पहनकर ही ड्यूटी करें तथा यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें।
इस अवसर पर चेयरमैन परिवहन निगम श्री राजेन्द्र तिवारी, प्रमुख सचिव परिवहन श्री वेंकटेश्वर लू, एमडी श्री संजय कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button