खेल

U19 Women’s T20 World Cup final: भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर जीता अंडर-19 महिला टी20 का विश्व खिताब

U19 Women’s T20 World Cup: अंडर-19 महिला टी20 विश्वकप का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। रविवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी।

फाइनल मुकाबले में निश्चित रूप से भारत की गेंदबाजी कमाल की रही। इस बड़े मुकाबले में भारत ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जो कि कप्तान शेफाली वर्मा का सही फैसला साबित हुआ।

भारत ने इंग्लैंड को 17.1 ओवर में मात्र 68 रनों पर ही ढेर कर दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट खोकर 14वें ओवर की समाप्ति पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बता दें कि यह किसी भी भारतीय महिला टीम का पहला वैश्विक खिताब है। सीनियर टीम सभी प्रारूपों में तीन मौकों पर विश्व कप के फाइनल में पहुंची लेकिन हर बार खिताब से दूर रह गयी थी।

भारत की ओर से सौम्या तिवारी और त्रिशा ने 24-24 रनों की पारी खेली। कप्तान वर्मा ने भी 15 रनों का योगदान दिया। जबकि श्वेता ने 5 रनों का योगदान दिया। वहीं इंग्लैंड की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजी के सामने बेहद लचीली नजर आई। भारत ने 16 रनों के भीतर इंग्लैंड के 3 विकेट चटका दिए हैं।

टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड का महत्वपूर्ण विकेट कप्तान ग्रेस (4) को आउट किया। जबकि दूसरा विकेट नियाम फियोना के रूप में गिरा। ये दोनों विकेट अर्चना देवी ने लिए हैं। जबकि साधू ने लिबर्टी हीप को शून्य पर आउट किया। इस प्रकार इंग्लिश टीम का विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा।

इंग्लैंड की तरफ से रियाना ने सर्वाधिक 19 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से तीन गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए। इनमें साधू, अर्चना देवी, पर्शावी चोपड़ा का नाम शामिल हैं। जबकि मन्नत कश्पय, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने एक-एक विकेट लिया।

Related Articles

Back to top button