उत्तर प्रदेश

पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 175 करोड़ रूपये की धनराशि 8,33,622 अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों में वितरित: अनिल राजभर

लखनऊः उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री अनिल राजभर ने कहा है कि राज्य सरकार ने पिछड़े वर्गों के समग्र विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया है। सरकार ने पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति जहां समय से जारी की है, वहीं गरीब पिछड़े वर्ग की लड़कियों की शादी के लिए अनुदान की भी व्यवस्था की है।
श्री राजभर आज यहां विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों के बारे में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब, पिछड़े व अन्य पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। पिछड़े वर्गों के लिए पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, शादी अनुदान योजना, कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना व छात्रावास निर्माण योजनाएं पूरे प्रदेश में संचालित की जा रही है।
श्री राजभर ने बताया कि 175 करोड़ रूपये की सहायता से पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अन्य पिछड़े वर्ग के 8,33,622 छात्रों को लाभान्वित किया गया है। शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत 775.37 करोड़ रूपये से 14,24901 छात्रों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार शादी अनुदान योजना के तहत लगभग 200 करोड़ रूपये की सहायता से 98.185 लाभार्थियों को अनुदानित किया गया। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण के तहत 14.34 करोड़ रूपये से अन्य पिछड़े वर्ग के ओ लैवल 6926 तथा सी0सी0सी0 लेबल के तहत 8,962 छात्रों को प्रशिक्षण दिये गये।

Related Articles

Back to top button