देश-विदेश

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने झांसी में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सिलाई मशीनों का वितरण किया

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार आज झांसी के पंडितदीन दयाल उपाध्याय सभागार में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत पांच निगमों -राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी),राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (एनबीसीएफडीसी), नेशनल सफाई कर्मचारी वित्त एवंविकास निगम (एनएसकेएफडीसी), नेशनल दिव्यांग वित्तएवं विकास निगम (एनएचएफडीसी),भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिमको) तथा उत्तर प्रदेश सरकार केसमाज कल्याण विभाग व अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम की सहभागिता से समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, ओबीसी, वयोवृद्धजन व दिव्यांगजन लाभार्थियों और प्रशिक्षणार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र वितरण किए गए तथा अनुसूचित जाति की पात्र महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण किया गया।केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय तथा इससे जुड़ें निगमों द्वारा समारोह स्थल पर लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए स्टाल स्थापित किये गए,जहां इच्छुक अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण और ऋण के लिए पंजीकरण किया। केंद्रीय मंत्री ने निगमों के स्टालों का निरीक्षण कर उनकी सराहना की।

इस अवसर पर झांसी के सांसद और अन्य जनप्रतिनिधिगण,  पदाधिकारीगण, सामाजिक संगठनों व झांसी जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे। स्थानीय मीडिया ने इस कार्यक्रम को कवर किया।

Related Articles

Back to top button