देश-विदेश

उपराष्‍ट्रपति ने नवरोज के अवसर पर लोगों को बधाई दी

नई दिल्ली: उपराष्‍ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने एक संदेश के जरिये नवरोज के अवसर पर लोगों को बधाई दी है।

उनके संदेश का मूल पाठ इस प्रकार है –

मैं ‘नवरोज’, जो पारसी नव वर्ष की शुरूआत का प्रतीक है, के शुभ अवसर पर हमारे देश के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

पारसी समुदाय का भारत की सांस्‍कृतिक विविधता में एक विशिष्‍ट स्‍थान है। कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए अपने उत्‍साह के जरिये, भारत के पारसी समुदाय ने राष्‍ट्र निर्माण में अमूल्‍य योगदान दिया है। पारसी नव वर्ष, जो वसंत के आरंभ का प्रतीक है, एक नवोत्‍थान और कायाकल्‍प का समारोह है। नवरोज का सच्‍चे रूप में समारोह मनाने का अर्थ है, अच्‍छे विचारों को ग्रहण करना, अच्‍छे कार्य करना, ईमानदारी से रहना और नेकी पर चलना।

भारत और विश्‍व कोविड-19 के प्रसार के विरूद्ध लगातार अनथक लड़ाई लड़ रहे हैं। हालांकि, नवरोज परिवार के सदस्‍यों और मित्रों के एक साथ एकत्रित होने और पूजा करने तथा समारोह मनाने का एक अवसर है, लेकिन इस वर्ष हमें मामूली समारोह से ही संतुष्‍ट हो जाना पड़ेगा जो हमारे घरों तक ही सीमित है। हमें निश्‍चित रूप से समारोह के दौरान शारीरिक दूरी और व्‍यक्तिगत स्‍वच्‍छता के सुरक्षा नियमों का सख्‍ती से अनुपालन करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button