देश-विदेश

विशाखापत्तनम: जहरीली शराब के सेवन से 4 लोगों की मौत,15 अस्पताल में भर्ती

विशाखापत्तनम में जहरीली शराब के सेवन 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हो गए। विशाखापत्तनम के गनत्याडा में जहरीली शराब के सेवन से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोगों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

इससे पहले असम में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का भयानक मामला सामने आया। असम में जहरीली शराब पीने के कारण मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 133 हो गई। वहीं गोलाघाट और जोरहाट जिलों में जहरीली शराब पीने से 200 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) मुकेश अग्रवाल ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि अवैध शराब की बिक्री और उत्पादन के आरोप में इलाके में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

असम ही नहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश (UP) और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से 97 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद राज्यभर में करीब 200 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है। source: oneindia

Related Articles

Back to top button