खेल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मानसी जोशी को और बेहतर की उम्‍मीद

देहरादून : सरकार की ओर से भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मानसी जोशी और एकता बिष्ट को जॉब ऑफर किया गया हो, लेकिन मानसी जोशी इन विभागों को क्रिकेट के लिहाज से सहज नहीं मान रही हैं।

महिला विश्वकप क्रिकेट में भारतीय टीम का हिस्सा रही मानसी जोशी और एकता बिष्ट को मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। उनकी उपलब्धि के लिए सरकार की ओर से जॉब ऑफर भी किया गया है।

इसमें दोनों क्रिकेटरों को खेल विभाग में जिला क्रीड़ा अधिकारी, पुलिस में उप निरीक्षक, युवा कल्याण में जिला युवा कल्याण अधिकारी, वन विभाग में डिप्टी रेंजर और शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक का पद ऑफर किया गया। मानसी का कहना है कि मुझे इससे बेहतर जॉब ऑफर की उम्मीद थी। इन विभागों में ज्वाइन करने के बाद क्रिकेट छूट जाएगा।

रेलवे से भी ऑफर है। रेलवे से खेलते रहने का मौका होता है। मुझे फिलहाल आशियाना की दरकार है। मैंने जॉब के बदले सरकार से फ्लैट देने की मांग की है। वहीं, एकता बिष्ट का कहना है कि रेलवे में पहले ही अच्छी नौकरी मिली हुई है। परिजनों के विचार-विमर्श के बाद ही इस बारे में सोचा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button