देश-विदेश

अपराध शाखा ने गैंगस्टर शिब्बू गैंग के तीन बदमाश को किया गिरफ्तार

दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गैंगस्टर शिब्बू गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान दीपक उर्फ गंजा (32) शाहरुख उर्फ भूरा (28) और जितेंद्र उर्फ लंबू (28) के रूप में हुई है। गैंग ने 16 फरवरी को लाजपत नगर इलाके में कपिल पंवार नामक युवक पर गोलियां चलाकर दहशत फैला दी थी। हमले के बाद पुलिस ने मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। गैंग लीडर समेत बाकी आरोपी फरार थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन पिस्टल, दो तमंचे और 11 कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अपराध शाखा के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि रंजिश में शिब्बू ने कपिल पंवार पर 16 फरवरी को हमला किया था। उस समय कपिल अपनी कार लेकर दिल्ली आया था। आरोपितों ने कपिल पर गोलियां बरसा दी थीं।

घटना के बाद पुलिस ने सात को पकड़ लिया था, जबकि बाकी आरोपित फरार चल रहे थे। इस बीच 29 मार्च को सूचना मिली कि गैंग दक्षिण दिल्ली में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने आने वाला है। पुलिस ने खबर मिलने के बाद सब्जी मार्केट, देवली रोड पर छानबीन शुरू कर दी। इस बीच मुखबिर के इशारे पर पुलिस की टीम ने स्कूटी सवार दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। बाद में इनकी पहचान दीपक औैर शाहरुख के रूप में हुई। दोनों की तलाशी लेने पर इनके पास से एक-एक पिस्टल व कारतूस मिले। स्कूटी की डिक्की से एक तमंचा व कारतूस मिले। पुलिस ने दोनों की दो दिन की पुलिस रिमांड ली। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने गुरुवार को दीपक की निशानदेही पर आरोपी जितेंद्र उर्फ लंबू को एमबी रोड, खानपुर से दबोच लिया। इसके पास से एक पिस्टल व एक तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने कबूला कि इन लोगों ने कपिल पर गोलियां चलाई थीं। दीपक के खिलाफ सात और जितेंद्र के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं। शाहरुख लाजपत नगर इलाके में ओयो होटल चलाता थ। कोविड की वजह से उसे होटल के कारोबार में नुकसान हो गया। अब वह फुल टाइम शिब्बू के साथ वारदातों को अंजाम दे रहा था।

Related Articles

Back to top button