उत्तर प्रदेश

आमिर ने विक्रम की जान बचाने को 10 फीट गहरे नाले में लगा दी छलांग

इंसानियत के पैरोकार जाति-धर्म नहीं देखते हैं, वह तो सिर्फ मानवता का धर्म निभाते हैं। जनता रोड पर एक युवक नाले में गिर गया। तमाशबीन बनी भीड़ के बीच एक युवक ने अपनी जान की बाजी लगाकर नाले में छलांग लगा दी। मशक्कत के बाद उसने डूबते युवक को बाहर निकाल लिया। जान बचाने वाले युवक की इंटरनेट मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है।

डूब रहे युवक को बचाने कोई नहीं आया आगे

रिमाउंट डिपो परिसर स्थित कुफर बाग कालोनी निवासी विक्रम गुरुवार सुबह साइकिल से जा रहा था। महाराज सिंह कालेज के क्रीड़ास्थल के पास संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह साइकिल सहित 10 फीट गहरे नाले में गिर गया। भीड़ जमा हो गई, लेकिन डूब रहे विक्रम को बचाने के लिए कोई आगे नहीं बढ़ा। उसी समय गांव माहिउद्दीनपुर निवासी आमिर अपने पिता हाजी मुस्तकीम के साथ वहां से गुजर रहा था। आमिर ने एक पल की भी देर लगाए बिना नाले में छलांग लगा दी और आसपास खड़े लोगों से रस्सी मांगी। लोगों ने एक ट्रैक्टर-ट्राली को रुकवाकर रस्सी मांगी। रस्सी से बांधकर विक्रम को बाहर निकाला गया। मौजूद लोगों ने आमिर को शाबासी दी। नाले में गिरते समय विक्रम का मोबाइल बाहर ही गिर गया था। विक्रम के स्वजन को फोन करके बुलाया गया। बेहोशी की हालत में डाक्टर के यहां ले गए। वह ठंड के कारण वह कांप रहा था। उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button