उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में 19 और 20 जून को भारी वर्षा की चेतावनी

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदली है और बादलों की आवक ने इसके संकेत भी दे दिए हैं। मौसम विभाग की मानें तो जल्द वर्षा का क्रम तेज का सकता है। 19 और 20 जून को देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों और बाकी जगह कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम के इस रुख के मद्देनजर चारधाम यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है। संभावना जताई जा रही कि 21 जून तक राज्य में मानसून भी दस्तक दे सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पंजाब से बंगाल की खाड़ी तक निचले स्तर पर बनी द्रोणी (ट्रफ) और दक्षिणी पूर्वी हवा के मेल के चलते राज्य में वर्षा की संभावना बनी है।

उन्होंने बताया कि रविवार को आमतौर पर बादल रहेंगे और अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। 18 जून की मध्य रात्रि से यह सिलसिला ज्यादा तेज होगा और 19 व 20 जून को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। 22 जून से वर्षा में में कमी आएगी।

इस बीच शनिवार को पर्वतीय जिलों में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हुई। चमोली में दोपहर बाद जोरदार वर्षा ने ठंडक का अहसास कराया। वहीं पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत जिलों में भी मौसम का यही रंग रहा। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में कहीं आंशिक तो कहीं आमतौर पर बादल रहे। अलबत्ता, अधिकतम तापमान सामान्य के करीब बना हुआ है।

 

Related Articles

Back to top button