उत्तर प्रदेश

उपखनिजों के अवैध खनन एवं ओवर लोडिंग के विरूद्ध चलाये गये अभियान में 55 वाहन सीज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा एवं उपखनिजों के अवैध खनन, परिवहन व ओवर लोडिंग पर रोक लगाये जाने के निर्देशेां के क्रम में निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म डा0 रोशन जैकब द्वारा आज अभियान चलाकर रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 5ः00 बजे के मध्य कुल 55 वाहन सीज किए गए। उन्होंने बताया कि थाना सजेती में कुल 17 तथा थाना घाटमपुर में 38 वाहन बिना परिवहन प्रपत्र ई-एमएम-11 एवं ओवर लोड गिट्टी व मौरम के कारण सीज किए गए हैं।

डा0 जैकब ने बताया कि उपखनिजों के अवैध खनन, परिवहन व ओवर लोडिंग के विरूद्ध चलाये गए सघन निरीक्षण अभियान में श्री अक्षय त्रिपाठी, प्रभारी जिलाधिकारी (सी0डी0ओ0), श्री शशांक चैधरी, उपजिलाधिकारी घाटमपुर, अपर नगर मजिस्ट्रेट (पंचम) श्रीमती प्रेरणा सिंह सहित कानपुर नगर के क्षेत्राधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ खान अधिकारी श्री अमिन कौशिक एवं खान अधिकारी, श्री दिनेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से सहयोग दिया गया।

Related Articles

Back to top button