उत्तराखंड समाचार

ऊधमसिंहनगर में आपदा में सियासी लाभ तलाश रहे छुटभैय्ये, राहत चेक देते फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर कर रहे वायरल

 रुद्रपुर : यूएस नगर में आपदा क्या आई, विधानसभा के चुनावी माहौल में राजनीतिक दलों के छुटभैय्ये इसमें भी सियासी लाभ तलाशने में जुट गए। लाभार्थियों के साथ राहत चेक देते फोटो खिंचवा कर इंटरनेट मीडिया में खबर के साथ पोस्ट कर नंबर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन्हें पता ही नहीं कि राहत चेक मंत्री, विधायक व अधिकारी ही बांट सकते हैं। राज्य में 18 व 19 अक्टूबर को अतिवृष्टि होने से खटीमा, किच्छा, सितारगंज, रुद्रपुर, गदरपुर व बाजपुर में काफी नुकसान हुआ। रुद्रपुर में कल्याणी नदी के किनारे बसे मोहल्ला जगतपुरा, रङ्क्षवद्र नगर, ठाकुर, ट्रांजिट कैंप, भूतबंगला, रम्पुरा, वाल्मीकि नगर में जलभराव के कारण सैकड़ों परिवारों को कुछ दिन तक राहत केंद्रों में रहना पड़ा। तत्काल राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने तहसील स्तर पर बनी टीमों के माध्यम से प्रभावितों को अहेतुक राशि के रूप में 3800 रुपये के चेक दिए। हैरानी यह कि कुछ राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता इन चेक को प्रभावितों को देते हुए खुद की फोटो खिंचाकर खबर के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देते हैं। करीब डेढ़ माह बाद विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने वाली है। ऐसे में चुनावी लाभ लेने के लिए खुद को जनता का हितैषी बताकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यही नहीं, कुछ कार्यकर्ता तो प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई किट को भी पीडि़तों के साथ फोटो खिंचवाने में होड़ मची है। रुद्रपुर के एसडीएम प्रत्यूष सिंह ने बताया कि आपदा राहत के चेक तहसील स्तर पर बनाई गई प्रशासनिक अधिकारियों की टीम की ओर से वितरित किए गए हैं। जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उन्हें राहत चेक दिए गए हैं। मंत्री, विधायक व अधिकारी ही चेक वितरित कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button