उत्तर प्रदेश

कृषि वैज्ञानिकों ने आलू की फसल को निरोगी रखने को दिए टिप्स

कमालगंज : ब्लाक कार्यालय परिसर में गुरुवार को रबी कृषि गोष्ठी व निवेश मेला का आयोजन किया गया। जिसमें आलू की फसल को निरोगी रखने के उपाय बताए गए। कृषि अधिकारी ने किसानों से गेहूं के बीज में 50 प्रतिशत अनुदान का लाभ उठाने का आह्वान किया।

कृषि गोष्ठी व निवेश मेला का शुभारंभ विधायक नागेंद्र सिंह राठौर व ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि शीलचंद्र राजपूत ने किया। विधायक ने कहा कि किसानों का हित व फायदा सरकार की प्राथमिकता में है। कृषि निदेशक राजकुमार ने कहा कि आलू में परपरा रोग लग सकता है। इस रोग से नुकसान बचाने को किसानो को इम्दाक्लोरपीड दवा का छिड़काव करना चाहिए। उन्होंने किसानों को टिप्स देते हुए कहा कि सरसों में अधिक उत्पादन के लिए विरलीकरण (निकाई) पर जोर दिया जाए। जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि राजकीय बीज गोदामों पर 389 रुपये 15 पैसे किलो फाउंडेशन गेहूं बीज उपलब्ध है। गेहूं बोआई का समय 30 नवंबर तक माना जाता है। शीलचंद्र राजपूत ने कहा कि नमामि गंगे के अंतर्गत यूपी डास्प द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों का किसान लाभ उठाएं। गोष्ठी में यूपी डास्प की ओर से जैविक मक्का व बाजरा का आटा, जैविक उत्पादित आलू, पालक, मेथी व मूली के स्टाल लगाए गए। कृषि प्रसार अधिकारी सतीश चंद्र, बीडीओ आलोक आर्य, एडीओ विनोद कुमार व आलोक दुबे, श्याम सिंह, विकास यादव, हरिवंश, सौरभ सिंह, शिवकुमार गोयल व पंकज राजपूत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button