उत्तर प्रदेश

कोलकाता में होने वाले ‘परमहंस’ सम्मान के लिए उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल नामांकित

लखनऊ: भारत साधु समाज समर्थित कोलकात्ता से प्रकाशित “सत्संग पत्रिका” के विद्वत परिषद ने वर्ष- 2018 के प्रतिष्ठामूलक “परमहंस” सम्मान के लिए जिन नामों की संस्तुति की थी, उनमें से एक नाम उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल का है l

कोलकाता से लखनऊ पधारे “सत्संग पत्रिका” के संपादक शंकर शर्मा ने लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार शाश्वत तिवारी के साथ आज वित्त मंत्री के राजभवन कॉलोनी स्थित आवास पर मुलाकात की और “परमहंस” सम्मान के लिए नामांकित होने की विस्तृत जानकारी मंत्रीजी को दी l

“परमहंस” सम्मान के संयोजक दीपक मिश्रा ने बताया की आचार्य महामंडलेश्वर निर्माण पीठाधीश्वर, ब्रह्मलीन स्वामी विश्वदेवानन्द जी महाराज की पुण्य स्मृति में प्रतिवर्ष देशभर से चयनित किए गए 5 विशिष्ट व्यक्तियों को कोलकाता में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में “परमहंस” सम्मान से विभूषित किया जाता है l

प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने “परमहंस” सम्मान के लिए चयनित होने पर हर्ष व्यक्त किया l

जयहिंद सिंह और सुशील कोठारी ने बताया कि यूं तो भारत में 13 अखाड़े हैं l लेकिन सबसे पुराना और आचार्य श्रेणी का अखाड़ा महानिर्वाणी है l इस अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर निर्माण पीठाधीश्वर स्वामी विशोकानन्द भारती सहित श्री महंत, महामंडलेश्वर, शंकराचार्य एवं वेस्ट बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी और लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया की उपस्थिति में यह सम्मान आगामी गुरु पूर्णिमा 27 जुलाई 2018 को कोलकाता में बड़ा बाजार स्थित सर्वश्रेष्ठ सत्संग भवन सभागार में संपन्न होगा l

Related Articles

Back to top button