पर्यटन

गंगा में रोमांच के कुछ दिन शेष, फिर दो माह बाद मिलेगा मौका

ऋषिकेश : आप गंगा की लहरों पर रोमांच का शौक रखते हैं तो 30 जून तक तीर्थनगरी चले आइए। क्योंकि मानसून के दौरान एक जुलाई से 31 अगस्त तक सुरक्षा के मद्देनजर गंगा में राफ्टिंग बंद रहेगी। यानी यह मौका चूक गए तो आपको एक सितंबर तक इंतजार करना पड़ेगा।

ऋषिकेश का कौडिय़ाला-मुनिकीरेती ईको टूरिस्ट जोन साहसिक खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखता है। राफ्टिंग, क्याकिंग, कैंपिंग व ट्रैकिंग जैसी गतिविधियों में व्हाइट वाटर राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं।

वीक एंड पर तो राफ्टिंग के लिए पर्यटकों में मारामारी रहती है। राफ्टिंग का यह रोमांच गर्मियों में अपने चरम पर होता है। गंगा में रिवर राफ्टिंग का सत्र एक सितंबर से शुरू होकर 30 जून तक चलता है। मानसून के दो माह सुरक्षा की दृष्टि से इसे बंद कर दिया जाता है।

इस अवधि में गंगा के जलस्तर अत्याधिक वृद्धि हो जाती है और श्रेणी दो और तीन के रेपिड भी श्रेणी चार व पांच के बन जाते हैं। जो आम पर्यटकों के लिए राङ्क्षफ्टग के अनुकूल नहीं होते। इस बार भी राफ्टिंग के लिए अब मात्र छह दिन का समय शेष रह गया है

Related Articles

Back to top button