उत्तराखंड समाचार

गोविन्द बल्लभ पंत इन्स्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी, पौड़ी की प्रशासकीय परिषद् की 26वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुएः मुख्यमंत्री

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास में गोविन्द बल्लभ पंत इन्स्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी, घुड़दौड़ी, पौड़ी की प्रशासकीय परिषद् की 26 वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि संस्थान में अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास निर्माण हेतु एआईसीटीई द्वारा स्वीकृत 02 करोड़ रूपये की अनुदान राशि से  1040 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में काॅलेज द्वारा टेण्डर के माध्यम से अपने ही सिविल इंजीनियरिंग विभाग की देखरेख में कार्य कराया जायेगा।

बैठक में संस्थान के विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों में रिक्त शैक्षिक पदों,जलापूर्ति की समस्याओं के समाधान के लिए पेयजल योजना के पुनर्गठन के सम्बन्ध में बजट के प्रावधान पर चर्चा की गई।

बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, अपर सचिव श्री सविन बंसल, प्रोफेसर आर.के. सिंह, डाॅ. एम.पी.एस. चैहान, डाॅ. मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button