मनोरंजन

ग्लैमर नहीं, दिल की आवाज से निखरती है प्रतिभा: शबाना आजमी

देहरादून : प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा कि ग्लैमर व चकाचौंध में प्रतिभा उभर नहीं पाती। दिल से किया गया काम ही प्रतिभा का परिचायक है और इसी से कला में निखार आता है। फिर चाहे लेखन हो या अभिनय, दोनों पर यह लागू होता है।

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने देहरादून आईं शबाना ने कहा कि कविता से मेरा परिवारिक संबंध है। अब्बू कैफी आजमी की कविताएं बचपन से पढऩे को मिलीं। इंडियन थियटर की आर्टिस्ट रही अम्मी शौकत आजमी ने अभिनय को करीब से रूबरू कराया।

उन्होंने कहा कि कलाकार और कवि में कोई भी चीज बनावटी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल के जज्बातों को तराश कर बेबाकी से दुनिया के सामने पेश करने वाला ही सच्चा कलाकार होता है। अब्बू और अम्मी को प्रेरणा स्रोत बताते हुए शबाना ने कहा कि आज जो मुकाम हासिल किया वह सब उनकी बदौलत है।

Related Articles

Back to top button