उत्तर प्रदेश

चार दिनों तक चले महोत्सव में 82 लाख रुपये से अधिक के उत्पादों की बिक्री

लखनऊः राजधानी के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित खादी महोत्सव को अच्छी सफलता मिली है। चार दिनों तक चले इस महोत्सव में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की भरपूर बिक्री हुई। कल 09 दिसम्बर को अंतिम दिन तक लगभग 82 लाख रुपये से अधिक के उत्पाद बिक्री हुई, जो एक कीर्तिमान है।

     यह जानकारी प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 06 से 09 दिसम्बर तक इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में खादी महोत्सव-2018 का आयोजन किया गया। इस दौरान खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की एक विशाल प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों के स्टाल लगाये गये। उन्होंने बताया कि एक प्लेटफार्म पर तमाम राज्यों के खादी उत्पाद बिक्री हेतु उपलब्ध होने के कारण खदीददारों में काफी उत्साह देखने को मिला। साथ ही खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयां भी बढ़ी हुई बिक्री से काफी प्रसन्न नजर आईं।

     डा0 सहगल ने बताया कि चार दिवसीय खादी महोत्सव में 41.87 लाख रुपये के खादी उत्पादों तथा 40.27 लाख रुपये के ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री हुई है। खादी इकाई में कानपुर के स्वराज्य आश्रम की बिक्री सबसे ज्यादा रही है। इस संस्थान ने चार दिवसों में 11.64 लाख रुपये के उत्पाद बेचे। इसी प्रकार लखनऊ के क्षेत्रीय गांधी आश्रम द्वारा 9.89 लाख रुपये तथा फतेहपुर के ग्राम सेवा संस्थान ने 3.87 लाख रुपये के खादी उत्पाद बेचे। उन्होंने बताया कि ग्रामोद्योग इकाई में देहरादून की श्रीमती रोशनी ने 4.90 रुपये की रिकार्ड बिक्री की। बागपत के दिलशाद ने 1.73 लाख रुपये के सामान बेचे तथा चित्रकूट के बृजेश कुमार रावत की बिक्री 1.64 लाख रुपये रही।

Related Articles

Back to top button