उत्तर प्रदेश

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने संत रविदास नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गरीबों में सबसे कमजोर व्यक्ति को शहरी प्राथमिक स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु संत रविदास नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आई0आई0एम0 रोड, लखनऊ का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय से आस-पास की लगभग 60000 जनसंख्या को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी ।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चिकित्सालय में 01 पूर्णकालिक चिकित्सा अधिकारी, 01 स्टाफ नर्स, 01 फार्मासिस्ट, 01 लैब टेक्नीशियन, 04 ए0एन0एम0, 01 वार्ड बाय, 01 वार्ड आया एवं सफाई कर्मचारी, सह चैकीदार की तैनाती की गई है। इस चिकित्सालय में ओपीडी सेवाएं, गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की सुविधा, आधारभूत जांच सेवाएं, रेफरल सेवाएं आईडीएसपी का संग्रह एवं रिपोर्टिंग तथा गैर संचारी रोगों के लिए सेवा उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा माह में एक बार मलिन बस्ती में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा तथा सामाजिक जागरूकता और समुदाय स्तर की गतिविधियां संचालित की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button