उत्तर प्रदेश

तीन स्थानों पर हुए सड़क हादसे में छह घायल, दो की हालत गंभीर, रेफर

जिले के अतरौलिया, जीयनपुर और कप्तानगंज थाना अंतर्गत मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

अतरौलिया थाना क्षेत्र के कड़सरा गांव निवासी अभिनाश (16) पुत्र फिरतू अपने गांव के दो मित्र आकाश (18) और अजय के साथ बाइक से बहिरादेव बाबा के स्थान पर सुबह पूजन-दर्शन के लिए जा रहे थे कि अतरौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मदियापार के पास पहुंचे कि सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसमें तीनों सड़क के किनारे लगे ईट के चट्टे में जा टकराने से घायल हो गए।उधर, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देवहट्टा गांव निवासी तेजबहादुर (28) बुद्धू सुबह मुंबई जाने के लिए आटो से रेलवे स्टेशन जा रहे थे कि कंधरापुर थाना अंतर्गत सेहदा के पास बाइक को बचाने में आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें आटो से दबकर घायल हो गए। इधर, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के महावतगंढ़ निवासी अजीत (25) अपने गांव के मित्र पंकज के साथ बाइक से जिला मुख्यालय आ रहे थे कि बखालिस बाजार में जिला मुख्यालय की तरफ से आ रहे डंफर से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में अविनाश, तेजबहादुर, आकाश और अजय का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां डाक्टर ने तेजबहादुर और अविनाश की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

Related Articles

Back to top button